Jamshedpur : जवान सीआरपीएफ की गरिमा बनाए रखें – शैलेन्द्र कुमार

रैफ ने सुंदरनगर परिसर में सीआरपीएफ का 86वां स्थापना दिवस मनाया शहीदों के बलिदान और पराक्रम को किया याद समारोह में जवानों के बीच किया मिठाई का वितरण अधिकारी और जवान बड़ा खाना में हुए शामिल Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन द्रुत कार्य बल (रैफ) में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल […] The post Jamshedpur : जवान सीआरपीएफ की गरिमा बनाए रखें – शैलेन्द्र कुमार appeared first on lagatar.in.

Jul 27, 2024 - 17:30
 0  3
Jamshedpur : जवान सीआरपीएफ की गरिमा बनाए रखें – शैलेन्द्र कुमार
  • रैफ ने सुंदरनगर परिसर में सीआरपीएफ का 86वां स्थापना दिवस मनाया
  • शहीदों के बलिदान और पराक्रम को किया याद
  • समारोह में जवानों के बीच किया मिठाई का वितरण
  • अधिकारी और जवान बड़ा खाना में हुए शामिल

Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : सुन्दरनगर स्थित 106 बटालियन द्रुत कार्य बल (रैफ) में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 86वां स्थापना दिवस मनाया गया. यह अर्द्धसैनिक बल देश का सबसे बड़ा फोर्स है. 27 जुलाई 1939 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना की गई थी. पहले इसका नाम क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस था. इसे स्वतंत्रता के बाद बदल कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया गया. इस पावन अवसर पर वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सचिदानंद मिश्र, अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे शहीदों के बलिदान और पराक्रम के सम्मान में उन्हें याद किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ के वाहन का छह साल से बीमा नहीं

अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. सुबह 10 बजे क्वार्टर गार्ड पर मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने सलामी ली. शैलेन्द्र कुमार ने सैनिक सम्मेलन के माध्यम से बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया तथा जवानों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. उन्हें पराक्रम की पराकाष्ठा तक देश सेवा के लिए प्रेरित किया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुनहरे इतिहास, कार्य और विभिन्न आयामों के बारे में भी जानकारी दी गई. इसी कार्यक्रम में वृहद पौधरोपण अभियान का आयोजन भी किया गया.

इसे भी पढ़ें : Kiriburu : केवी मेघाहातुबुरु के 35 बच्चों ने मां के नाम रोपे एक-एक पौधे

विजेताओं को ट्रॉफियां और उपहार दिए गए

इस खुशी के अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया. कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम को अंतर-कंपनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफियां और उपहार दिए गए. इस अवसर को विशेष बनाने के लिए परंपरा के अनुसार बड़ा खाना का आयोजन भी किया गया. इसमें सभी अधिकारी और जवान शामिल हुए.

The post Jamshedpur : जवान सीआरपीएफ की गरिमा बनाए रखें – शैलेन्द्र कुमार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow