चक्रधरपुर : जीईएल चर्च में दक्षिण पूर्व डायोसिस का 39वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन

वक्ताओं ने प्रभु यीशु का दिया संदेश Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के जीईएल चर्च प्रांगण में गुरुवार को दक्षिण पूर्व डायोसिस का 39वां वार्षिक युवासंघ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौेक पर झारखंड के अलावे पश्चिमी बंगाल व अन्य राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में मसीही समाज के युवाओं का जुटा हुआ.इस […]

May 24, 2024 - 05:31
 0  4
चक्रधरपुर : जीईएल चर्च में दक्षिण पूर्व डायोसिस का 39वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन
  • वक्ताओं ने प्रभु यीशु का दिया संदेश

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के जीईएल चर्च प्रांगण में गुरुवार को दक्षिण पूर्व डायोसिस का 39वां वार्षिक युवासंघ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौेक पर झारखंड के अलावे पश्चिमी बंगाल व अन्य राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में मसीही समाज के युवाओं का जुटा हुआ.इस सम्मेलन का शुभारंभ चक्रधरपुर जीईएल चर्च के पादरी सीके मरांडी ने किया.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय- सुदेश महतो

इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रुप में पहुंचे विशप रेभरन एम केरकेट्टा, पादरी ओबेद सोरेंग, पादरी सीके मरांडी, पादरी पीएस चांपिया, विश्राम समद ने बाईबल के वचन के जरिये सामाजिक, धार्मिक, नैतिक जीवन की सुरक्षा के बारे में युवाओं को जागरुक किया.इस अवसर पादरी सीके मरांडी ने कहा कि प्रभु यीशु हमें समाज के सभी बुराईयों को त्यागकर बेहतर जीवन की ओर बढ़ने का संदेश देते हैं. हे लोगों, बुराई को नहीं, भलाई को ढूंढो, ताकि तुम जीवित रहो, परमेश्वर यहोवा तुम्हारे संग है. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन 24 मई तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें : रांची के जिला जज दिवाकर पांडे पहुंचे गए रिनपास, मरीजों के भोजन और इलाज की ली जानकारी

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाइबल आमोस के अध्यय से प्रभु यीशु का संदेश देकर युवाओं को बुराईयों दूर रहने की बात कहीं. जहां युवाओं को नशापान, हिंसा, अन्याय से दूर रहकर एक बेहतर व शिक्षित इंसान बनने के बारे में बताया गया. इस अवसर पर विभिन्न जिलों के पेरिश से पहुंचे युवा मंडली ने प्रार्थना भी किया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर के बदमाश की कदमा में धारदार हथियार से कर दी हत्या

साथ ही इस दौरान युवाओं के बीच साक्षी वाणी गीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता भी आयोजित किये गये. इस मौके पर सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खुंटी, सिमडेगा, रांची,पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया, कोलकाता समेत कई जिलों के 22 पेरिस के हजारों की संख्या में दक्षिण पूर्व डायोसिस से जुड़े युवक-युवतियां मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर के बदमाश की कदमा में धारदार हथियार से कर दी हत्या

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow