चांडिल : उम्मीदवार और नेताओं की बारी समाप्त, अब मतदाता लेंगे फैसला

Chandil (Dilip Kumar) : लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का शोरगुल समाप्त हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता अब लोगों से मिलकर समर्थन जुटाने में लगे हैं. वहीं प्रचार-प्रसार का समय समाप्त होने के बाद मतदाताओं में मीठी मुस्कान भी देखने को मिल रही है. मतदाताओं का कहना है कि […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  5
चांडिल : उम्मीदवार और नेताओं की बारी समाप्त, अब मतदाता लेंगे फैसला
neta

Chandil (Dilip Kumar) : लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का शोरगुल समाप्त हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता अब लोगों से मिलकर समर्थन जुटाने में लगे हैं. वहीं प्रचार-प्रसार का समय समाप्त होने के बाद मतदाताओं में मीठी मुस्कान भी देखने को मिल रही है. मतदाताओं का कहना है कि अब उनकी बारी है. क्षेत्र में शनिवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा. चुनाव पर्व को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. क्षेत्र में ऐसे में मतदाता हैं जो किसी भी राजनीतिक दल के ना सदस्य हैं और कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. वैसे मतदाताओं पर उम्मीदवारों की निगाहें अटकी हुई हैं. ऐसे मतदाता सुबह सबसे पहले मतदान करते हैं और उसके बाद अपना काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – इस्‍लामिक देश यूएई में बागेश्‍वर धाम सरकार का भव्य स्वागत,  दुबई के शेख ने कहा…खुशामदीद

जमकर बहाया पसीना

लोकसभा चुनाव को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर पसीना बहाया. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ और महागठबंधन से कांग्रेस से यशस्विनी सहाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव को जेएलकेएम समर्थित उम्मीदवार ने रोचक बना दिया है. वैसे चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों ने मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए खूब मेहनत की. गांव-गांव जाकर मतदाताओं ने मिले और भावी कार्य योजना बताकर लोगों से समर्थन मांगा. वहीं महागठबंधन और एनडीए के सहयोगी दलों ने भी क्षेत्र में खूब पसीना बहाया. एनडीए उम्मीदवार के लिए आजसू पार्टी और महागठबंधन उम्मीदवार के लिए सहयोगी दल झामुमो ने बढ़-चढ़कर प्रचार-प्रसार किया.

इसे भी पढ़ें – वोटर टर्नआउट डाटा सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका पर चुनाव आयोग को निर्देश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow