लातेहार : तेली साहू समाज ने एकजुटता का दिया परिचय

Latehar :  तेली साहू समाज की लातेहार जिला इकाई की बैठक होटल द कार्निवल जुबली रोड के सभागार में संपन्न हुई. नेपाली साहू के आह्वान पर आयोजित बैठक में जिला भर के साहू समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एकजुटता का  परिचय दिया. मौके पर नेपाली साहू ने बताया कि जिला अध्यक्ष राम प्यारे […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  5
लातेहार :   तेली साहू समाज ने एकजुटता का दिया परिचय

Latehar :  तेली साहू समाज की लातेहार जिला इकाई की बैठक होटल द कार्निवल जुबली रोड के सभागार में संपन्न हुई. नेपाली साहू के आह्वान पर आयोजित बैठक में जिला भर के साहू समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एकजुटता का  परिचय दिया. मौके पर नेपाली साहू ने बताया कि जिला अध्यक्ष राम प्यारे प्रसाद के त्यागपत्र के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए समाज के प्रबुद्धजनों के साथ विचार विमर्श करना आवश्यक था. सभा में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्यारे प्रसाद ने कहा कि निजी कारणों से वह अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिये हैं. उन पर कोई दबाव नहीं था. उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिये हैं.

जल्द लातेहार जिला इकाई का गठन करना आवश्यक

समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद ने कहा कि समाज को एकजुट करना आवश्यक है. बालूमाथ के जुझारू नेता रंजीत साहू ने कहा कि समाज काफी समृद्ध है और पिछले चुनाव में एकजुटता प्रदर्शित किया है. देवनंदन साहु और रविंद्र प्रसाद ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि शीघ्र लातेहार जिला इकाई का गठन करना आवश्यक है.

चुनाव कार्य करने के लिए धनबाद रवाना हुआ युवाओं का एक दल

बैठक के बाद रंजीत साहू के नेतृत्व में समाज के युवाओं का एक दल ढुल्लू महतो के चुनाव कार्य करने के लिए धनबाद रवाना हुआ. मौके पर रंजीत साहू ने कहा कि ढुल्लू महतो समाज के वरीय पदाधिकारी हैं. उन्हें राज्यभर के तेली साहू समाज इकाई का समर्थन मिल रहा है. सभी एकजुट होकर मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम की अगली तिथि संभवत 16 जून निर्धारित की जायेगी. इस पर विचार विमर्श जारी है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow