आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र में छह माह से सफाई होने से बजबजा रही नालियां, स्ट्रीट लाइट भी खराब

बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और बजबजाती नालियां बीमारियों के फैलने का खतरा, एक माह से स्ट्रीट लाइट खराब आम लोगों में आक्रोश, पार्षद झाड़ रहे पल्ला Adityapur (Sanjeev Mehta) :  आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में नालियों की सफाई नहीं की जा रही है. छह महीने से सफाई नहीं होने से सफाई नहीं होने […]

May 24, 2024 - 17:30
 0  5
आदित्यपुर :  नगर निगम क्षेत्र में छह माह से सफाई होने से बजबजा रही नालियां, स्ट्रीट लाइट भी खराब

बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और बजबजाती नालियां

बीमारियों के फैलने का खतरा, एक माह से स्ट्रीट लाइट खराब

आम लोगों में आक्रोश, पार्षद झाड़ रहे पल्ला

Adityapur (Sanjeev Mehta) :  आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में नालियों की सफाई नहीं की जा रही है. छह महीने से सफाई नहीं होने से सफाई नहीं होने से नालियां बजबजा रही हैं. इससे बीमारियों के फैलने का भी डर सता रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई वार्ड के स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब हैं. वार्ड संख्या 33 बंतानगर में भी एक माह से 18 स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है. स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की वजह से लगातार चोरी भी रही है. वार्ड 17 में भी पेयजल संकट के साथ साफ-सफाई की समस्या है. अन्य वार्डों का भी यही हाल है.

नगर निगम का बोर्ड भंग होने के बाद पार्षद भी जवाबदेही से झाड़ रहे पल्ला

स्थानीय समाजसेवी राकेश सिंह ने एक माह पूर्व नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार को समस्या की जानकारी दी थी. आम लोगों भी वार्ड के केयर टेकर से शिकायत करते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है. इन समस्याओं का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. आम लोगों का कहना है कि नगर निगम का बोर्ड पहले एक्टिव था तो पार्षद उनकी समस्याओं को सुनकर हल करते थे. लेकिने एक साल पहले नगर निगम का बोर्ड भंग होने से पार्षद भी जवाबदेही से पल्ला झाड़ रहे हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow