धनबाद : तोपचांची में भोक्ता महापर्व पर दिखी भक्ति की अनुपम मिसाल
Topchanchi : तोपचांची प्रखंड के कामता गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को भोक्ता महापर्व (चड़क पूजा) श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. शिवालय में पूजा-अर्चना व भोक्ता झूला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. समाज की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को 24 घंटे उपवास रख कर रात में पूजा-अर्चना की. तीसरे […]
Topchanchi : तोपचांची प्रखंड के कामता गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को भोक्ता महापर्व (चड़क पूजा) श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. शिवालय में पूजा-अर्चना व भोक्ता झूला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. समाज की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को 24 घंटे उपवास रख कर रात में पूजा-अर्चना की. तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह शिव भक्तों ने हैरतअंगेज करत दिखाए. करीब चार दर्जन भक्तों ने भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी पीठ व बांह में लोहे की कील से छेदकर उसमें रस्सी बांध कर 50 फीट ऊंचे खंभे से लटककर चक्कर लगाया.
गांव के बबलू कुम्हार ने बताया कि करीब 15 वर्ष बाद गांव में चड़क पूजा होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है. आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पूजा देखने आते हैं. इस पर्व को मंडा पर्व भी कहा जाता है. यह महादेव की आराधना का पर्व है.
What's Your Reaction?