Ghatshila : विकास किसे कहते हैं, भाजपा बताए – झामुमो
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा एवं केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि डॉक्टर सुनीता विधायक पर आरोप लगा रही हैं, पहले वह झामुमो कार्यकर्ताओं से निपट लें. इस क्षेत्र में करोड़ों करोड़ों रुपये की सड़क-पुलिया का निर्माण हो रहा […]
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा एवं केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि डॉक्टर सुनीता विधायक पर आरोप लगा रही हैं, पहले वह झामुमो कार्यकर्ताओं से निपट लें. इस क्षेत्र में करोड़ों करोड़ों रुपये की सड़क-पुलिया का निर्माण हो रहा है. 21 वर्ष से ऊपर की सभी बहन बेटियों को 1000 रुपया प्रत्येक माह प्रोत्साहन भत्ता अगस्त से ही दिया जाएगा. वह किस विकास की बात करती हैं. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर भाजपा निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित
जनता को भ्रमित कर रही है भाजपा
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, काजल डॉ, विकास मजूमदार, सतीश सीट मोहम्मद जलील सही धन उपस्थित थे. कान्हू सामंत ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का श्रेय भाजपा ले रही है, तो क्या घाटशिला से बड़ा स्टेशन चांडिल और गोटाशिला है. वहां पर स्टॉपेज दिया जा रहा है, यह जनता को भ्रमित करने वाला था. उन्होंने कहा कि गुरुवार को हवाई अड्डे का निरीक्षण करने इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी निरीक्षण| कर जांच करने आई थी, जबकि जमीन किसकी है और एनओसी मिला ही नहीं है तो जांच किस बात की? यह चुनावी एजेंडा नहीं तो और क्या है.
What's Your Reaction?