चेक बाउंस केस: अमीषा पटेल ने दी चौथी किश्त, अजय सिंह को मिला 60 लाख का चेक

Ranchi : फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की चौथी किश्त वादी अजय कुमार को दे दी है. शुक्रवार को अमीषा पटेल की ओर से साठ लाख का सेल्फ चेक अजय कुमार को दिया गया. पूर्व में हुई सुनवाई में अमीषा पटेल बकाया राशि देने के लिए तैयार हो गई थी और उन्होंने आपसी […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  5
चेक बाउंस केस: अमीषा पटेल ने दी चौथी किश्त, अजय सिंह को मिला 60 लाख का चेक

Ranchi : फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने चेक बाउंस की चौथी किश्त वादी अजय कुमार को दे दी है. शुक्रवार को अमीषा पटेल की ओर से साठ लाख का सेल्फ चेक अजय कुमार को दिया गया. पूर्व में हुई सुनवाई में अमीषा पटेल बकाया राशि देने के लिए तैयार हो गई थी और उन्होंने आपसी समझौते के आधार पर दो करोड़ पचहत्तर लाख रुपए प्रार्थी अजय सिंह को देने की पेशकश की थी. जिसके बाद पहली किश्त के रूप में बीस लाख का चेक दिया था. अमीषा पटेल ने अजय सिंह को दो करोड़ पचहतर लाख रुपए की राशि के भुगतान के लिए अलग-अलग तारीख के पांच चेक दिए गए हैं. रांची सिविल कोर्ट के JMFC (ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट फ़र्स्ट क्लास) दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत इस मामले में सुनवाई कर रहा था. अजय सिंह की ओर से अधिवक्ता स्मीता पाठक ने पैरवी की.

इसे भी पढ़ें –प्रभात तारा मैदान से बोले CM -केंद्र हमें सौंप दे HEC, इसे जीवंत कर 32000 लोगों को देंगे रोजगार

साल 2017 से चल रहा है चेक बाउंस का केस

बता दें कि अमीषा पटेल पर चेक बाउंस का केस चल रहा है. यह मामला वर्ष 2017 का है. आरोपों के मुताबिक, फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिये. अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून 2023 को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था.
इसे भी पढ़ें –रांची, रामगढ़ और गुमला में एटीएस की छापेमारी, अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी अरेस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow