गो पूजन करने गोशाला आये परिपूर्णानंद
गोशाला न्यास प्रथम कार्यसमिति की हुई बैठक Ranchi : गोशाला, हरमू रोड में रविवार को चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी परिपूर्णानंद गो पूजन को पहुंचे. उन्होंने कहा कि गोपाल श्रीकृष्णचंद्र ने अवतार काल में गौ सेवा करने की अद्भुत प्रेरणा समाज को दी थी. मुझे यहां आकर सेवा करने में अत्यंत आनंद कि अनुभूति हुई. […]
गोशाला न्यास प्रथम कार्यसमिति की हुई बैठक
Ranchi : गोशाला, हरमू रोड में रविवार को चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी परिपूर्णानंद गो पूजन को पहुंचे. उन्होंने कहा कि गोपाल श्रीकृष्णचंद्र ने अवतार काल में गौ सेवा करने की अद्भुत प्रेरणा समाज को दी थी. मुझे यहां आकर सेवा करने में अत्यंत आनंद कि अनुभूति हुई. उन्होंने समिति के प्रति आभार जताया. इससे पूर्व अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वामी जी का स्वागत किया. ट्रस्टी राजकुमार टिबडेवाल ने अंग वस्त्र भेंट किया.
इसे भी पढ़ें : रांची : संत पॉल्स हाईस्कूल में 28 मई से होंगे बाइबल क्लास
पुनीत ने कहा रौशन करेंगे गोशाला का नाम
गोशाला, हरमू रोड में न्यास के प्रथम कार्यसमिति की बैठक हुई. अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने अध्यक्षता करते हुए ट्रस्टी, पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का आभार जताया. साथ ही कहा कि आने वाले तीन सालो में आप सबके सहयोग से गोशाला न्यास का नाम नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का कार्य करूंगा.मंत्री प्रदीप राजगढ़िया ने संचालन करते हुए भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी. साथ ही कई विभागों को लेकर भी चर्चा की गयी. सभी विभागो के संयोजक नियुक्त किए गए. ट्रस्टी और उपाध्यक्ष रतन कुमार जालान, राजकुमार टिंबडेवाल, सज्जन सर्राफ, किशोरी लाल चौधरी, उपाध्यक्ष एसएन राजगढ़िया, संयुक्त मंत्री राजेंद्र बंसल, सुरेश जैन, सदस्य प्रेम मित्तल, मनीष लोधा, कमल खेतावत, गजानंद अग्रवाल, ओम प्रकाश छापाडीया,भरत बगड़िया, प्रकाश काबरा काशी प्रसाद कनोई, वासुदेव भाला आदि ने इसमें मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : पीएम मोदी को आदिवासियों से नफरत है- कल्पना
What's Your Reaction?