Giridih : हिरण का मांस बरामद, बेचने वाला फरार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

Tisri(Giridih) : वन विभाग की टीम ने तिसरी से बिक्री किए जा रहे हिरण के मांस को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान मांस बिक्री कर रहा व्यक्ति मौके से भाग निकला . मामला प्रखंड के बरईपाट गांव का है . मिली जानकरी के अनुसार वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी गांवा अनिल कुमार को बरईपाट में कथित […]

Jun 17, 2024 - 05:30
 0  4
Giridih : हिरण का मांस बरामद, बेचने वाला फरार, गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
गिरिडीह
Tisri(Giridih) : वन विभाग की टीम ने तिसरी से बिक्री किए जा रहे हिरण के मांस को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान मांस बिक्री कर रहा व्यक्ति मौके से भाग निकला . मामला प्रखंड के बरईपाट गांव का है . मिली जानकरी के अनुसार वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी गांवा अनिल कुमार को बरईपाट में कथित लोगों द्वारा जंगली हिरण का शिकार कर उसके मांस का बंटवारा करने की गुप्त सूचना मिली थी . वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि इस सूचना के आधार पर तिसरी वन विभाग की पूरी टीम उक्त लोकेशन पर पहुंचकर खोजबीन करने लगी . जहां एक व्यक्ति सफेद रंग की बाल्टी में ढक कर कुछ रखा था. वनकर्मी जब तक कुछ भी अंदाजा लगाते तब तक वह आदमी बाल्टी वहीं छोड़कर भागने लगा. इस दौरान वन कर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकला . जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर उक्त व्यक्ति का पता लगाया गया . वहीं बाल्टी को खोलकर देखा गया तो उसमें हिरण का मांस रखा था . वन विभाग द्वारा मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. वहीं जब्त मांस को जांच के लिए देहरादून भेजा जा रहा है . टीम में वनपाल अमर विश्वकर्मा, अशोक कुमार, दिनेश दास, रविश कुमार, पवन चौधरी,बमशंकर वर्मा आदि शामिल थे. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का शिकार करने का मामला सामने आता रहा है. बीते दिनों तिसरी के निमाड़ीह से एक जंगली हिरण को घायल अवस्था में वन विभाग को सुपुर्द किया गया था . हालांकि उक्त हिरण की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow