साहिबगंज : नशा जहर से भी ज्यादा घातक- सिविल जज

Sahibganj : साहिबगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के मार्गदर्शन में रविवार को कई प्रखंडों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. डालसा के सचिव सचिव सह वरीय सिविल जज विश्वनाथ भगत ने कहा की नशा समाज के लिए जहर से भी ज्यादा घातक है. इससे परिवार तहस-नहस […]

May 27, 2024 - 05:30
 0  4
साहिबगंज : नशा जहर से भी ज्यादा घातक- सिविल जज

Sahibganj : साहिबगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के मार्गदर्शन में रविवार को कई प्रखंडों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. डालसा के सचिव सचिव सह वरीय सिविल जज विश्वनाथ भगत ने कहा की नशा समाज के लिए जहर से भी ज्यादा घातक है. इससे परिवार तहस-नहस हो जाते हैं. नशे में इंसान ऐसे अपराध कर बैठता है, जिसके उसे सलाखों के पीछे पछताना पड़ता है. यह भविष्य के लिए घातक सिद्ध है. नशा से समाज को मुक्त करने के उद्देश्य से प्राधिकार जागरूकता अभियान चला रहा है. ताकि लोग नशा के दुष्परिणाम को जानें और अपने परिवार व बच्चों को नशा से दूर रखें. उन्होंने कहा कि नशा से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि होती है. इसलिए नशा को त्याग कर अपने  परिवार व समाज के विकास में योगदान दें.

अभियान के दौरान मंडरो प्रखंड में पीएलवी मंजीत हेम्ब्रम, साहेबगंज सदर प्रखंड के शोभापुर गंगा प्रसाद गांव में पीएलवी रंजन कुमार सिंह, राजमहल प्रखंड में पीएलवी दिल नवाज अंसारी, निरापारा गांव में पीएलवी मार्था मरांडी व शीला बासकी, कबूतरखोपी गांव में पीएलवी सुविधा देवी ने गांवों में घूम-घूमकर लोगों को नशा के दुष्परिणाम के बारे में बताया और उन्हें अपने परिवार व बच्चों को नशा से दूर रहने की सीख दी.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार दिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow