धनबाद : जोनल सीनियर चीफ इंजीनियर ने गोमो व पारसनाथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
Gomoh : हाजीपुर रेलवे जोन के सीनियर चीफ इंजीनियर अखिलेश कुमार ने मंगलवार की दोपहर गोमो व पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों स्टेशनों पर अमृत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. गोमो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विकास के लिए बानए गए मॉडल नक्शा से वहां चल […]
Gomoh : हाजीपुर रेलवे जोन के सीनियर चीफ इंजीनियर अखिलेश कुमार ने मंगलवार की दोपहर गोमो व पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों स्टेशनों पर अमृत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. गोमो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में विकास के लिए बानए गए मॉडल नक्शा से वहां चल रहे कार्यों का मिलान किया. जहां गड़बड़ियां उन्हें दूर करने के लिए रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाएं हम रेलवे स्टेशन पर भी दे सकते हैं. भविष्य में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर ही योजना को धरातल पर उतरना है. ताकि यात्रियों को सहूलियत मिल सके. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे कार्यों पर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई. कहा कि कार्ययोजना में बदलाव लाकर इसे दुरुस्त करें.
उन्होंने गोमो स्टेशन पर बन रहे नये फुट ओवरब्रिज, रिजर्वेशन टिकट काउंटर, विश्रामगृह आदि का निरीक्षण किया. तय समय के अंतर सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीईएन 2 आशीष कुमार, डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) प्रदीप कुमार, सीनियर डीईएन (गति शक्ति) राजीव रंजन, सहायक मंडल अभियंता शुभम पटेल, आईओडब्ल्यू मनीष कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : भाजपा की 3 विधानसभा कोर कमेटियों ने ताला मरांडी के पक्ष में बनाई रणनीति
What's Your Reaction?