लातेहार : लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चुनावी तैयारियों का लिया जायजा
Balumath, Latehar: भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी चुनावी दौरे के क्रम में बालूमाथ पहुंचे. यहां उन्होने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. चुनाव कार्यालय में भाजपाइयों के द्वारा माला पहना कर प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया गया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने 20 मई […]
Balumath, Latehar: भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी चुनावी दौरे के क्रम में बालूमाथ पहुंचे. यहां उन्होने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. चुनाव कार्यालय में भाजपाइयों के द्वारा माला पहना कर प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया गया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनाव में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने 20 मई को भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. मौके पर बरियातू मंडल अध्यक्ष लव सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य भानू सिन्हा, भाजपा नेता शिवमंगल सिंह, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, बालूमाथ भाजपा मंडल महामंत्री रामकुमार गुप्ता, भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज शाह, सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन साव, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर तुरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी प्रमेश पांडेय, राजेंद्र चावल, जितेंद्र साव व बीजू समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : सुशील मोदी के निधन पर शोक, लोगों ने बताया ईमानदार नेता
What's Your Reaction?