Chakradharpur : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर

Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाम पांच बजे तक कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किये गये. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया. इससे पहले रक्तदान […]

Jun 30, 2024 - 05:30
 0  4
Chakradharpur : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर

Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाम पांच बजे तक कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किये गये. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया. इससे पहले रक्तदान शिविर का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक श्यामलाल महतो, समाजसेवी विनोद भगेरिया, विशाखा भगेरिया, प्रशांति साहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर के दौरान कॉलेज के निदेशक श्याम लाल महतो ने रक्तदान का महत्व बताते हुये कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान किसी का जीवन बचाता है. कॉलेज में एनएसएस स्वयं सेवकों के सहयोग से इस तरह का आयोजन किया जाना सराहनीय है. इस मौके पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुये विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात कही. शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य खुशबू कुमारी, एनएसएस के कार्यक्रम प्रबंधक राजराम धनवार, शिक्षक डॉ. गणेश कुमार, अनिल कुमार प्रधान, नितिश प्रधान, शिओन बारला, अर्चना कुमारी महतो, अनिल प्रधान, विष्णु कुमार, पूजा प्रधान, संदीप कुमार सिंह, कॉलेज प्रबंधन के उमेश चंद्र महतो, शशिभूषण महतो समेत बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : दिल्ली पुलिस ने बिरसानगर से दो साइबर ठगों को दबोचा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow