Chakradharpur : मस्जिदों में अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज, तैयारी में जुटा मुस्लिम समाज
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. बकरीद को लेकर चक्रधरपुर के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाई गईं है. जहां सेवइयां, लच्छे, टोपी आदि तरह-तरह के सामान बेचे जा रहे हैं. कुर्बानी के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों […]
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. बकरीद को लेकर चक्रधरपुर के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाई गईं है. जहां सेवइयां, लच्छे, टोपी आदि तरह-तरह के सामान बेचे जा रहे हैं. कुर्बानी के लिये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरे की भी खरीदारी की. रविवार को चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार में बकरा 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक बिका. चक्रधरपुर के जामा मस्जिद, मस्जिद-ए -अहलेहदीस, मस्जिद-ए-नूर, मस्जिद- ए-उमर, मस्जिद-ए-रजा, नूरानी मस्जिद, मदीना मस्जिद, मस्जिद-ए-आयेशा, लोको मस्जिद, मस्जिद-ए-बिलाल, देवगांव ईदगाह, मस्जिद-ए-रजा नूरी, मस्जिद-ए-शम्सी, सिमिदिरी मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज सामूहिक रूप से अदा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कोषाफलिया में गलवान के वीर शहीद गणेश हांसदा को दी श्रद्धांजलि
What's Your Reaction?