कोल्ड फॉगिंग मच्छर भगाने के साथ है पर्यावरण फ्रेंडली

Ranchi : गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी 53 वार्डों में मच्छरों को मारने के लिए नगर निगम द्वारा रोस्टर जारी कर कोल्ड वाटर फॉगिंग कराया जा रहा है. इससे मच्छर को मारने के साथ आम नागरिकों को मच्छर जनित रोगों से बचने के उपाय भी किये जा रहे हैं. कोल्ड वाटर […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
कोल्ड फॉगिंग मच्छर भगाने के साथ है पर्यावरण फ्रेंडली
कोल्ड फॉगिंग मच्छर भगाने के साथ है पर्यावरण फ्रेंडली

Ranchi : गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर के सभी 53 वार्डों में मच्छरों को मारने के लिए नगर निगम द्वारा रोस्टर जारी कर कोल्ड वाटर फॉगिंग कराया जा रहा है. इससे मच्छर को मारने के साथ आम नागरिकों को मच्छर जनित रोगों से बचने के उपाय भी किये जा रहे हैं. कोल्ड वाटर फॉगिंग प्रणाली में डीजल या किरासन तेल का उपयोग नहीं किया जाता, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता. कोल्ड वाटर फॉगिंग शुद्ध जल से किया जाता है. सबसे खास बात यह है कि यह छिड़काव बायोडिग्रेडबल होता है, यानि पौधों व पशुओं से उत्पन्न होने वाले कीटाणु और कचरे को भी खत्म करता है.

इसे भी पढ़ें – CMPDI के कर्मियों की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, 30 जून तक चलेगा

डेल्टा माइसिन वाटर का होता है इस्तेमाल, प्रदूषण को करता है नियंत्रित

इससे प्रणाली में आग लगने की भी संभावाना नहीं रहती है. इस सिस्टम से छिड़काव करने के लिए डेल्टा माइसिन वाटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो पर्यावरण की सुरक्षा के साथ प्रदूषण नियंत्रित भी करता है. इसके अलावा जल जमाव वाले स्थानों और नाला नलियों में जल के साथ लार्वीसाइडल नाम की दवा मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है, जिससे नाला नालियों और जल जमाव वाले स्थान पर मच्छरों के लार्वा को जड़ से खत्म किया जाता है.

नहीं हो रही है फॉगिंग, तो करें शिकायत

रांची नगर निगम द्वारा मच्छररोधी कोल्ड वाटर फॉगिंग के लिए पूरे शहर के लिए रोस्टर जारी किया गया है. अगर आपके क्षेत्र में फॉगिंग नहीं हो पा रही है, तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप वेबसाइट व निगम के ऐप पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वेबसाइट में शिकायत दर्ज कराने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रांचीम्युनिसिपल. कॉम (www.ranchimunicipal.com) के होम पेज पर कनेक्ट सेंटर आइकन पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट रांची नाम का ऐप डाउलोड कर शिकायत दर्ज की जा सकती है. साथ ही 08141231253 पर व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत की जा सकती है. शिकायत हफ्ते के सातों दिन 24 घटे दर्ज करायी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने कहा, नीट आयोजित करने के एनटीए के तौर तरीके गंभीर सवालों के घेरे में, सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow