रामगढ़: अंबा का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
Ramgarh: महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने पतरातु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अंबा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की. अंबा प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के सुदी, अरमादाग, कोड़ी, दाड़ीदाग, कडरु, बारीडीह, जोबो, खपिया, सांकी, पाली निम्मी, चिकोर, लपंगा, लादी, मतकमा में […] The post रामगढ़: अंबा का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत appeared first on lagatar.in.
Ramgarh: महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने पतरातु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान अंबा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की. अंबा प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के सुदी, अरमादाग, कोड़ी, दाड़ीदाग, कडरु, बारीडीह, जोबो, खपिया, सांकी, पाली निम्मी, चिकोर, लपंगा, लादी, मतकमा में दौरा किया. अंबा का हर जगह पारंपरिक झारखंडी रीति-रिवाजों से भव्य स्वागत किया गया. वहीं अरमादाग में स्थानीय मुखिया के द्वारा घर की बेटी का पैर धोकर व आलता में रखवाकर सजे धजे झूला में बैठाया गया एवं दही खिलाकर शगुन किया गया.
अंबा प्रसाद ने अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य किया है. हमारी प्राथमिकता हमेशा से ही जनता की समस्याओं का समाधान और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना रही है. आपके सहयोग और समर्थन से हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे आप सभी के विश्वास का परिणाम है.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
The post रामगढ़: अंबा का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?