Jadugora: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व सांसद बिद्युत महतो ने किया विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास

Jadugora:  पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए आज शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं सांसद बिद्युत बरण महतो ने दूसरे पावर सब स्टेशन का नारियल फोड़ कर  शिलान्‍यास किया. इसकी क्षमता 10 हजार मेगावाट की है. पावर सब स्टेशन की प्राक्कलन राशि 12 करोड़ है. एक साल […]

Dec 21, 2024 - 17:30
 0  1
Jadugora: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व सांसद बिद्युत महतो ने किया विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास

Jadugora:  पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए आज शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं सांसद बिद्युत बरण महतो ने दूसरे पावर सब स्टेशन का नारियल फोड़ कर  शिलान्‍यास किया. इसकी क्षमता 10 हजार मेगावाट की है. पावर सब स्टेशन की प्राक्कलन राशि 12 करोड़ है.

एक साल के अंदर चालू हो जाएगा पावर सब स्टेशन

इसका निर्माण एक साल के अंदर कर लेना है. इसके बाद झारखंड सरकार की ओर से जादूगोड़ा के रुआंम क्षेत्र में आयडा द्वारा आवंटित जमीन पर लगे 26 उद्योगों को विद्युत आपूर्ति होगी. हालांकि अब तक एक दर्जन उद्योग की स्थापित की गई है. इस पावर सब स्टेशन से आस-पास के ग्रामीणों को भी बिजली देने की मांग उठने लगी है.

इसे भी पढ़ें : क्या NEWBERG विवाद पर धोनी पर कार्रवाई करेगा आवास बोर्ड

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow