विष्णुगढ़ के अवैध कोयला कारोबार पर चुस्त, बड़कागांव-चरही पर सुस्त
Hazaribagh/Ranchi: दो दिन पहले हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रकों पर अवैध कोयला विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में लोड किया गया था. कोयला साईकिल व बाईक से बोकारो जिले से लाया गया था. डीआईजी की इस कार्रवाई की तारीफ हो रही […] The post विष्णुगढ़ के अवैध कोयला कारोबार पर चुस्त, बड़कागांव-चरही पर सुस्त appeared first on Lagatar.
Hazaribagh/Ranchi: दो दिन पहले हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रकों पर अवैध कोयला विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में लोड किया गया था. कोयला साईकिल व बाईक से बोकारो जिले से लाया गया था. डीआईजी की इस कार्रवाई की तारीफ हो रही है. इसके साथ ही एक सवाल भी उठ खड़ा हुआ है. वह यह कि आखिर जब विष्णुगढ़ से होने वाले अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, तो फिर चरही और बड़कागांव थाना क्षेत्र से होने वाले अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई से कौन रोक रहा है? इसपर चुप्पी की वजह क्या है? उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के बड़कागांव व चरही इलाके में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. जिन पर कोयला चोरी रोकने की जिम्मेदारी है, वह चुप हैं. चुप्पी की वजह जग जाहिर है. रात में कोयले का अवैध उत्खनन कर जंगल में जमा किया जाता है और ट्रकों के जरिए डेहरी या बनारस की मंडियों तक पहुंचाया जाता है.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस ने पतरातू रिसॉर्ट में की छापेमारी, अपराधी समेत कई लोग हिरासत में
हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी में 25 जगहों से कोयले का अवैध खनन
हजारीबाग के बड़कागांव और केरेडारी इलाके में 25 जगहों से कोयले का अवैध खनन जारी है. बड़कागांव इलाके से कोंसी, तिलैया, सहेदा, चेलंगदाग, अंबा झरना, गोंदलपोखर, बादम, रुदी, बाबूपाड़ा, राउतपाड़ा, बलोदर, गाली, बेलवाटोगरी, चपरी, चनारो, लोहरसा, आंगो और चीरवा में अवैध कोयले का खनन हो रहा है. वहीं कोयला तस्कर केरेडारी थाना क्षेत्र से कोले, डुमरी, पंडरा, विजवा, कुआकरके और कंडाबेर स्थित कोयला खदानों से अवैध खनन कर रहे हैं. इस बार तो जिम्मेदारों ने एडवांस में ही अपनी कमाई वसूल ली है. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि किसके संरक्षण में कोयले का अवैध खनन किया जा रहा है.
बड़कागांव से अवैध खनन कर बासाडीह स्थित डिपो में कोयला किया जाता डंप
बड़कागांव इलाके से हर दिन 40-50 ट्रैक्टर कोयला खनन कर निकाला जा रहा है. इसके बाद इसे ट्रैक्टर में लोड कर बासाडीह स्थित कोयला डिपो में गिराया जाता है. इसके अलावा चरही कोयला साइडिंग से भी कोयला बासाडीह के डिपो में गिराया जाता है. फिर इसे ट्रक में लोड कर मंडी में भेजा जाता है. इस तरह अवैध कोयले का कारोबार रुक-रुककर या फिर एक-दो दिन रुककर जारी है.
इसे भी पढ़ें –ट्रेजरी अफसर ने रोकी मरीजों की मदद, कैंसर से जूझ रहे रवि प्रकाश ने की कार्रवाई की मांग, सीएम ने दिया जांच का आदेश
The post विष्णुगढ़ के अवैध कोयला कारोबार पर चुस्त, बड़कागांव-चरही पर सुस्त appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?