Kiriburu : सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की

Kiriburu (Shailesh Singh) : कुसुम घाट, गुवा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 9 जुलाई को दर्जनों सुहागिन महिलाओं ने सुख-समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर तथा लाल धागा बांधकर अपने-अपने परिवार व क्षेत्र वासियों की तमाम प्रकार की विपदा व परेशानियों को हरण करने […] The post Kiriburu : सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
Kiriburu : सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की

Kiriburu (Shailesh Singh) : कुसुम घाट, गुवा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 9 जुलाई को दर्जनों सुहागिन महिलाओं ने सुख-समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर तथा लाल धागा बांधकर अपने-अपने परिवार व क्षेत्र वासियों की तमाम प्रकार की विपदा व परेशानियों को हरण करने की कामना की. उन्होंने मंगल कामना करते हुये स्वयं व परिवारों के ऊपर कभी भी मुसीबत ना आए, इसके लिए पूजा की. मंदिर के पुजारी ने मां विपत्तारिणी की कथा सुनाई. अंत में सभी सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे के मांग में सिंदूर भरा. ऐसा माना जाता है कि मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना करने से किसी भी प्रकार का संकट या मुसीबत कभी नहीं आती है.

इसे भी पढ़ें : Chandil : कुकड़ू में निर्माणाधीन गोदाम की होगी जांच, मंत्री ने डीसी को दिया निर्देश

The post Kiriburu : सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा की appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow