Chakradharpur : लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें : डॉ. विजय

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  लक्ष्य निर्धारित कर युवा वर्ग आगे बढ़ें, अवश्य सफलता मिलेगी. यह बात पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहीं. वे रविवार को चक्रधरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलसी भवन में वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तत्वावधान में 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता के समापन समारोह […] The post Chakradharpur : लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें : डॉ. विजय appeared first on lagatar.in.

Sep 30, 2024 - 05:30
 0  1
Chakradharpur : लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें : डॉ. विजय

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  लक्ष्य निर्धारित कर युवा वर्ग आगे बढ़ें, अवश्य सफलता मिलेगी. यह बात पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहीं. वे रविवार को चक्रधरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तुलसी भवन में वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तत्वावधान में 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के जरिये वे खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं. खेलकूद से मानसिक व शरीरिक विकास होता है,

इसे भी पढ़ें :   झारखंड चुनाव क्विज -2024 की ऑनलाइन परीक्षा फिर 2 अक्टूबर को होगी

इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष उमा शंकर गिरि ने कराटे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता के समापन पर काता समेत अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गयी. इसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने मेडल व प्रमाण पत्र दिया. मौके पर सेंसाई कमल पति, सेंसाई आशीष पांडेय, रंजिता पूर्ति, होपना सोरेन, अमित सिंह, ललिता महतो, ज्योति महतो समेत राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर, धनबाद, रांची, लोहरदगा, गढ़वा समेत अन्य जिलों से पहुंचे लगभग दो सौ से अधिक प्रतिभागी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : नकली शराब बनाते चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

The post Chakradharpur : लक्ष्य निर्धारित कर युवा आगे बढ़ें : डॉ. विजय appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow