Chandil : उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी समस्‍याओं के लेकर पहुंचे फरियादी

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. […]

Jan 4, 2025 - 05:30
 0  3
Chandil : उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी समस्‍याओं के लेकर पहुंचे फरियादी

Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया.

कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण

नीमड़ीह प्रखंड अंतर्गत केतुंबा गांव मे सबर जनजाति समुदाय के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रशिक्षण, बांस एवं घास से बनाने वाले सामग्रियों का प्रशिक्षण प्रदान करने, राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गांव आदरहातु निवासी प्रमुख महतो का अबुआ आवास योजना सूची में नाम जोड़ने, प्रमुख महतो की पुत्री को फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्रदान करने, गम्हरिया प्रखंड के पारा शिक्षक की मृत्यु के उपरांत परिवार को सुरक्षा एवं नियमानुसार सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न विभाग से संबंधित आवेदन आए. आवेदनो में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया और अन्य आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया.

इसे भी पढ़ें : Chandil : श्री शनिदेव भक्त मंडली का 51वां रक्तदान शिविर 5 जनवरी को

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow