Chandil: ग्रामीणों ने पकड़ा आठ फीट का अजगर, वन विभाग को सौंपा
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के काशीडीह गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने लगभग आठ फीट का अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. अजगर सांप गांव में घुस गया था, जिसे ग्रामीणों ने स्कूल और डाक घर के सामने से पकड़ा. ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद सांप को पकड़ा इस संबंध […]
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के काशीडीह गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने लगभग आठ फीट का अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. अजगर सांप गांव में घुस गया था, जिसे ग्रामीणों ने स्कूल और डाक घर के सामने से पकड़ा.
ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद सांप को पकड़ा
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को जंगल से निकलकर एक अजगर सांप चांडिल प्रखंड के काशीडीह गांव में घुस गया था. गांव के बंद स्कूल के सामने एक युवक ने सांप को देखा और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हुए और सांप को पकड़ने का जुगाड़ लगाते रहे. देखते ही देखते सांप तेजी के साथ एक पेड़ पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद सांप को पकड़कर एक बोरे में रख लिया. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.
अजगर के लौटने को लेकर आशंकित हैं ग्रामीण
अजगर सांप के गांव में घुसने और ग्रामीणों द्वारा सांप को सुरक्षित पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद वनकर्मी काशीडीह पहुंचे और अजगर को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग ने ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि अजगर कहीं वापस गांव पहुंचकर जान व माल को नुकसान ना पहुंचाए.
इसे भी पढ़ें : रांची : ओरमांझी में अपराधियों ने 2 युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर
[wpse_comments_template]
What's Your Reaction?