कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 51वां वर्षगांठ समारोह मनाया
Ranchi : कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) ने आज रविवार को 51वां वर्षगांठ समारोह मनाया. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, सीसीएल डायरेक्टर पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा, डायरेक्टर फाइनेंस पवन कुमार मिश्रा शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप […]


Ranchi : कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) ने आज रविवार को 51वां वर्षगांठ समारोह मनाया. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, सीसीएल डायरेक्टर पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा, डायरेक्टर फाइनेंस पवन कुमार मिश्रा शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में सीएमओएआई के सभी मेंबर शामिल हुए. इस अवसर पर 45 मेंबर और 9 सब्सिडरी मेंबर को मोमेंटो, बुके, शॉल देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष सीएमओएआई एपेक्स के अध्यक्ष देवनाथ सिंह ने कहा कि सीएमओएआई की गोल्डन जुबली समारोह में सीसीएल के नये सीएमडी के स्वागत में सभी एकजुट हुए हैं. सीसीएल सीएमडी सीएमओएआई के संरक्षक होते है. कार्यक्रम के तहत नव नियुक्त सीएमडी को संरक्षक पद पर पदभार ग्रहण कराया गया.
What's Your Reaction?






