जनता ने गठबंधन को नकारा, पीएम मोदी पर फिर जताया विश्वास : अन्नपूर्णा
Koderma: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह सत्य साबित होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने ठगबंधन को पूरी तरह रिजेक्ट करते हुए पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. जनता का विश्वास विकसित भारत को लेकर है. इंडिया गठबंधन के लोग दुष्प्रचार में लगे […]
Koderma: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह सत्य साबित होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने ठगबंधन को पूरी तरह रिजेक्ट करते हुए पीएम मोदी पर विश्वास जताया है. जनता का विश्वास विकसित भारत को लेकर है. इंडिया गठबंधन के लोग दुष्प्रचार में लगे रहे, लेकिन देश की जनता ने विकास को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से देश सशक्त हो रहा है. आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है. देश में हर क्षेत्र में विकास का पहिया आगे बढ़ा है. गरीबों का तेजी से उत्थान हो रहा है. गांव से शहर तक आधारभूत संरचनाओं को बहाल की गई है. साथ ही अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया गया. विकास का बेहतर परिणाम 4 तारीख को देखने को मिलेगा. एग्जिट पोल यथावत रहेगा और एनडीए गठबंधन 400 पार करेगा. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ठगबंधन को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. अगले पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर होगा.
इसे भी पढ़ें –टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आईएएस मनीष रंजन से कल फिर ईडी करेगी पूछताछ
What's Your Reaction?