Chandil : डाटम में धरती आबा की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करेंगे सुखराम

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के डाटम स्थित आदिवासी कला भवन के सामने सुख, शांति, समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित रहे. बैठक में लोगों […] The post Chandil : डाटम में धरती आबा की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करेंगे सुखराम appeared first on lagatar.in.

Jul 23, 2024 - 05:30
 0  4
Chandil : डाटम में धरती आबा की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करेंगे सुखराम

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के डाटम स्थित आदिवासी कला भवन के सामने सुख, शांति, समृद्धि ,स्वच्छ, शिक्षा, स्वस्थ अभियान के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित रहे. बैठक में लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा और एक स्वर में कहा कि सुखराम हेंब्रम बिना किसी पद पावर में रहकर भी लगातार ईचागढ़ की जनता के समस्या का समाधान कर रहे हैं. गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. थाना, प्रखंड, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों में जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. राशन, पेंशन की समस्या हो या व्यक्तित्व समस्या, सबका समाधान कर रहे हैं. मौके पर सुखराम हेंब्रम ने कहा कि अगर जनता का सहयोग मिला तो वह आगे भी इस प्रकार का सेवा कार्य करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू

आदिवासी कला भवन के सामने वीर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने को लेकर लोगों ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि धरती आबा की प्रतिमा स्थापित करने में जो भी खर्चा आएगा उसका वहन करने के लिए तैयार हैं. ऐसे वीर क्रांतिकारी की प्रतिमा स्थापित करना गौरव की बात है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बंकेश्वर सिंह ने की. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिमा सिंह पातर, मुखिया रामलाल सिंह मुंडा, भीम सिंह मुंडा, दुबराज माडी॔, अरुण सिंह, दुलाल सिंह, विश्वनाथ मंडल, लाल महोन गोराई, कृष्णा महतो, दुखु सिंह मुंडा, तरुण प्रमाणिक, सुभाष मंडल, हाड़ीराम सोरेन, सुबोध सिंह मुंडा, विरेण बास्के, भास्कर टुडू समेत समाजसेवी, बुद्धिजीवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

The post Chandil : डाटम में धरती आबा की प्रतिमा स्थापित करने में सहयोग करेंगे सुखराम appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow