गढ़वा: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Garhwa: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर हर महादेव एवं बोल बम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इधर ब्लॉक रोड स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक शिवालय से बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में 5051 कलशो के साथ भव्य जल यात्रा […] The post गढ़वा: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ appeared first on lagatar.in.

Jul 23, 2024 - 05:30
 0  2
गढ़वा: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Garhwa: मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हर हर महादेव एवं बोल बम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इधर ब्लॉक रोड स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक शिवालय से बाबा केशव नारायण दास के नेतृत्व में 5051 कलशो के साथ भव्य जल यात्रा निकाली गई. जल यात्रा मंदिर से निकलकर ब्लॉक रोड मुख्य सड़क के तीन मुहान होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा. उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं का आशीर्वाद ले कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पहुंचे. इसके पश्चात महंत श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास एवं विद्वान पंडितो के आह्वान पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया. उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने कलशो के साथ हर हर महादेव, बोल बम बोल बम, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है आदि नारे लगाते हुए शिवालय पहुंचे. जहां पर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया.

इस दौरान भाजपा नेता सह युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी भी मौजूद रहे और बाबा केशव नारायण दास से आशीर्वाद प्राप्त किया. इसी प्रकार मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के आछोडीह शिव मंदिर से 251 महिला पुरुष शिव भक्त डीजे बाजा के साथ जल भरने मझिआंव कोयल नदी तट पर पहुंचे. विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार कर जल भरवाया गया. पुणः सभी भक्त जयकारे के साथ नाचते गाते हुए शिव मंदिर पहुंचे और मनीष दुबे, सोनू दुबे,शुभम दुबे, बिरेंदर दुबे, प्रवीन दुबे, नंदलाल मिश्रा, अश्वनी दुबे, गुड्डू चंद्रवंशी, श्री चंद्रवंशी, विष्णु दुबे, आनंद दुबे, बिपिन राम, कोमल दुबे, शंकर प्रसाद सहित हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. इसी तरह बोदरा, कामत, ऊंचरी, खजूरी, आमर, बकोईया, रामपुर,ख रसोता, मोरबे एवं बरडीहा प्रखंड के तमाम हिंदू बहुल्य क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया.

भवनाथपुर में पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़

भवनाथपुर में भगवान शिव की अराधना का महीना सावन आज से शुरू हो गया. सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी, हर हर महादेव की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सावन के पहली सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. सुबह होते ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, सिडी टाईप शिव मंदिर, टाउनशिप कैलान मार्ग स्थित शिवाढोडा शिव मंदिर, भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय समिप शिव मंदिर, सहित सभी शिवालयों में भक्तों ने भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. साथ ही बेलपत्र चढाकर पूजा अर्चना किया. भवनाथपुर पंचायत, चपरी पंचायत, बनसानी पंचायत, मकरी पंचायत,कैलान पंचायत, सिंदुरिया पंचायत में भी पूजा अर्चना किया गया. अरसली उत्तरी में पहली सोमवारी को जलयात्रा निकालीं गयी. तत्पश्चात हर हर महादेव के जयकारे के साथ पोखरा पर सोमेश्वर मंदिर पहुंची. जहां पूजारी हेमंत चौबे ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक कराया. सामुहिक आरती के साथ जल यात्रा का समापन हुआ. मौके पर शैलेश चौबे, मंदिर कमेटी अध्यक्ष मिथिलेश चौरसिया, शंभू सेठ, आजसू नेता जयराम पासवान, उदय गुप्ता, पूर्व मुखिया श्यामसुंदर गुप्ता, अरूण गुप्ता, नेपाल साह, मुन्ना शर्मा, रविन्द्र शर्मा, डोमन चंद्रवंशी,शयाम लाल विआर, सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, अब खुद को लोकतांत्रिक साबित करें : कांग्रेस

The post गढ़वा: सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow