शुभम संदेश का प्रयास रंग लाया, लातेहार महिला डिग्री कॉलज में नामांकन शुरू

Ashis Taigore Latehar: आखिरकार शुभम संदेश व लगातार.इन का प्रयास रंग लाया. लातेहार के महिला डिग्री कॉलेज में नामांकन शुरू हो गया है. सत्र 2024-28 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है. बता दें कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 फरवरी 2023 को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान लातेहार में […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  5
शुभम संदेश का प्रयास रंग लाया, लातेहार महिला डिग्री कॉलज में नामांकन शुरू

Ashis Taigore

Latehar: आखिरकार शुभम संदेश व लगातार.इन का प्रयास रंग लाया. लातेहार के महिला डिग्री कॉलेज में नामांकन शुरू हो गया है. सत्र 2024-28 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है. बता दें कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 फरवरी 2023 को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान लातेहार में एक मॉडल डिग्री कॉलेज एवं एक महिला डिग्री कॉलेज भवन का ऑनलाइन उदघाटन किया गया था. भवन के उदघाटन होने के एक साल बीत जाने बाद भी इन दोनो कॉलेजो में पढ़ाई शुरू नहीं किया जा सका. शुभम संदेश ने कई बार इसे ले कर खबर प्रकाशित किया. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर के जवाबदेह अधिकारियों से इस संबंध में बात की. आखिरकार नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अधिकारियों की आंखें खुली और इन दो कॉलेजों में से एक महिला डिग्री कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है.

लातेहार में नहीं एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज

यह भी एक विडंबना है कि जिला बनने के 23 वर्षों बाद लातेहार जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी है. साल 2001 में पलामू से अलग हो कर लातेहार एक नये जिला के रूप में अस्तित्व में आया था. तब से लातेहार जिला मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग लगातार की जाती रही है. हालांकि बाद पूर्व शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम के प्रयास से लातेहार में एक डिग्री कॉलेज और एक महिला डिग्री कॉलेज लातेहार में स्थापित करने की स्वीकृति मिली. 8.41 करोड़ रुपये की लागत से लातेहार शहर से तकरीबन छह किलोमीटर की दूरी पर गोवा गांव में मॉडल डिग्री कॉलेज का भवन बनाया गया है. जबकि इतनी ही लागत से बिशनपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण कराया गया है.

आजसू ने किया था आंदोलन

इन दोनों कॉलेजों मे पढ़ाई शुरू कराने की मांग को ले कर आजूस ने शहर मे रैली व प्रदर्शन किया था. इसका नेतृत्व आजसू के जिला अध्यक्ष अमीत पांडेय ने किया था. इस दौरान आजसू पार्टी ने तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन का पुतला भी दहन किया था. आजसू मुख्यमंत्री के एक अन्य कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही जिला अध्यक्ष पांडेय और उपाध्यय विजेंद्र दास व केंद्रीय सदस्य राकेश सिंह को हिरासत में ले लिया था. उन्हें अगले दिन छोड़ा गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow