बाघमारा : साइडिंग कैंप में फांसी के फंदे से झूलता मिला आउटसोर्सिंग कर्मी का शव
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव Baghmara : बाघमारा थाना इलाके में संचालित आम्बे आउटसोर्सिग कंपनी के बेनीडीह साइडिंग कैंप में एक कर्मी का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से झूलता मिला. कर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादत निवासी रोहित राजभर (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, […]
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
Baghmara : बाघमारा थाना इलाके में संचालित आम्बे आउटसोर्सिग कंपनी के बेनीडीह साइडिंग कैंप में एक कर्मी का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से झूलता मिला. कर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादत निवासी रोहित राजभर (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कर्मियों ने रोहित का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से लटकता पाया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर बाघमारा थाना के एसआई सुमन पांडेय दल बल के साथ पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. रोहित ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
परिजनों ने मामले की जांच की मांग की
रोहित राजभर के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है. पुलिस ने मृतक का मोबाइल सहित अन्य समान को जब्त कर लिया है. पुलिस को रोहित राजभर के मोबाइल में किसी युवती से चैट मिला है. इस कारण पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. मृतक के परिजनों और दोस्त सोहन मरांडी ने बताया कि रोहित मार्च महीने में मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी ज्वाइन किया था. रोहित के रिश्तेदारों का कहना है कि पुलिस की सूचना पर वो पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रोहित को कोई गलत आदत या नशे की लत नहीं थी. रोहित सुसाइड नहीं कर सकता है. पुलिस मामले की जांच करें.
What's Your Reaction?