Chandil: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में मतदान के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. ये सभी मतदान केंद्र सुदूरवर्ती बीहड़ क्षेत्र में हैं. इन मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान किया जा सकेगा. इनमें मतदान केंद्र संख्या 35, 36, 42, […] The post Chandil: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान appeared first on lagatar.in.

Oct 27, 2024 - 05:30
 0  1
Chandil: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में मतदान के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. ये सभी मतदान केंद्र सुदूरवर्ती बीहड़ क्षेत्र में हैं. इन मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान किया जा सकेगा. इनमें मतदान केंद्र संख्या 35, 36, 42, 95, 96, 97, 101, 102, 109, 112, 206, 207, 219, 220, 222, 223, 224, 225, 226, 227 और मतदान केंद्र संख्या 302 शामिल हैं. इसके अलावा अन्य 319 मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा. इसकी जानकारी जिला समाहरणालय सभागार में दी गई.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रेक्षकगण एवं राजनीतिक पार्टी के सदस्यों को बताया कि मतदान कर्मी एवं मतदाताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 21 मतदान केंद्रों पर सुबह सात संध्या चार बजे मतदान किया जाएगा. इस दौरान बताया गया कि निर्धारित समय तक लाइन में लगने वाले सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

दुरुस्त की जा रही बुनियादी सुविधाएं

ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र में मतदाता और मतदानकर्मियों के लिए सारी सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में रैंप का निर्माण करवाया गया है. चुनाव के दौरान मतदाता और मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हा इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. अलग-अलग माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

सभी मतदान केंद्र अपने मूल स्थान पर ही रहेंगे

वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता अब अपने मूल मतदान केंद्र में ही अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेंगे. बीते लोकसभा चुनाव से ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानांतरित किए गए मतदान केंद्रों को अपने मूल मतदान केंद्र में वापस लाया गया है. आसन्न विधानसभा चुनाव में भी सभी मतदान केंद्र अपने मूल स्थान पर ही रहेंगे. विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने पास के मतदान केंद्र में ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सरकार के इस निर्णय के बाद उन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं मतदाताओं में भी खुशी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila: घाटशिला कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर बनी मॉडल रंगोली 

 

 

The post Chandil: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 21 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक ही होगा मतदान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow