आवा भाई बहिन बेथलहम जाब रे के गीत से गुंजा बिशप हाउस
Ranchi: रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के पुरोहितों ने आर्चबिशप हाऊस रांची में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें सभी कैथोलिक फादर और सेक्युलर पुरोहित शामिल हुए. क्रिसमस गैदरिंग को सफल बनाने के लिए परमेश्वर आराधना की गई. चरनी आशीष किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत संक्रामेंत आराधना से की गई. इसकी अगुवाई उपयोजक नीरज […]
Ranchi: रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के पुरोहितों ने आर्चबिशप हाऊस रांची में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसमें सभी कैथोलिक फादर और सेक्युलर पुरोहित शामिल हुए. क्रिसमस गैदरिंग को सफल बनाने के लिए परमेश्वर आराधना की गई. चरनी आशीष किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत संक्रामेंत आराधना से की गई. इसकी अगुवाई उपयोजक नीरज कंडुलना ने किया. आर्च विंसेंट आइंद 23 दिसंबर को आर्चबिशप हाऊस रांची में सुबह साढ़े नौ बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें –छात्रों पर लाठीचार्ज अमानवीय और निंदनीय: बाबूलाल मरांडी
युवाओं में ड्रग्स की ओर झुकाव को रोकना होगा- आर्चबिशप
इस अवसर पर आर्च बिशप विसेंट आइंद ने संदेश दिया कि पुरोहितों का मेल मिलाप संस्कार के लिए तैयार किया जाता है. अराधना के दौरान ही सभी पुरोहित पाप स्वीकार संस्कार ग्रहण करते हैं. अपने आपको प्रभु के जन्म पर्व के लिए आध्यात्मिक रूप से तैयार होना पड़ता है. लोगों की जरूरत और आवश्यकता के अनुरूप अपने काम की जिम्मेदारी से उठाना चाहिए. आधुनिक समय की चुनौती को स्वीकार करना होगा. परिवार की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना होगा. युवाओं में ड्रग्स की ओर झुकाव को रोकना होगा. आर्थिक स्थितियों को सुधारने में अपना भरपूर योगदान देना होगा.
बिशप हाउस के कर्मचारियों को भेंट किया क्रिसमस उपहार
क्रिसमस उपहार स्वरूप सभी को कंबल और बाइबल डायरी प्रदान किया गया. इसके बाद सभी फादरों ने हैपी क्रिसमस की एक दूसरे का बधाई दिया. तीन क्रिसमस गैदरिंग गीत गाया गया. फादर अजंलुस एक्का ने क्रिसमस गीत की अगुवाई किया. आवा भाई बहिन बेथलहम जाब रे,चरनी उपरे चमकेला का तारा टीम टीम से मधुर गीत से बिशप हाउस गुंज उठा. बिशप ने नगाड़ा बजाया. उनका साथ पल्ली पुरोहित ने दिया. सभी को फादर एक दूसरे के हाथ पकड़कर झूमर नृत्य किया. बिशप हाउस में काम करने वाले सहायक कर्मचारियों को कंबल और क्रिसमस उपहार प्रदान किया.
मौके पर फादर अंजलुस एक्का, फादर मुकुंल कुल्लु,फादर सेबस्तिन तिर्की, फादर फिलमोन लकड़ा, फादर विपिन टोपनो, फादर नेल्सन बारला, फादर प्रफुल तिग्गा फादर सुनिल टोप्पो समेत 60 से अधिक फादर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –प्रियंका गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं, ईसाइयों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया
What's Your Reaction?