Chandil : नीमडीह के पुरियारा में जंगली हाथी ने एक को कुचला, घायल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के पुरियारा गांव में शुक्रवार की भोर जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति पुरियारा गांव के रहने वाले जुरगू गोप हैं, जो अहले सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. शौच जाने के दौरान जंगली हाथी […]

Jun 14, 2024 - 17:31
 0  3
Chandil : नीमडीह के पुरियारा में जंगली हाथी ने एक को कुचला, घायल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के पुरियारा गांव में शुक्रवार की भोर जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति पुरियारा गांव के रहने वाले जुरगू गोप हैं, जो अहले सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. शौच जाने के दौरान जंगली हाथी से उनका आमना-सामना हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन और अन्य ग्रामीण घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचे. रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में घायल का इलाज चल रहा है. उनके बांये हाथ पर चोट लगी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : गो रक्षक सजग, आठ गोवंशीय पशु से भरा वाहन पकड़ा

दो की संख्या में हैं हाथी

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के वनपाल घटना स्थल पर पहुंचे. इस संबंध में चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि वन विभाग की ओर से घायल को इलाज के लिए तत्काल पांच हजार रुपये दिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें मुआवजा की राशि प्रदान की जाएगी. रेंजर ने बताया कि कादला जंगल के आसपास पुरियारा, सीमा, जुगीलौंग आदि क्षेत्रों में दो की संख्या में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. जंगली हाथियों के गांव के समीप विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है. पहले से ही लोगों को यह भय सता रहा था कि कहीं हाथियों के कारण किसी प्रकार का जान-माल की नुकसान ना हो. वहीं शुक्रवार की सुबह घटना घट गई. हाथी से व्यक्ति का आमना-सामना होने के बाद ग्रामीण अब सहमे हुए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow