Chandil : शिशु विद्या मंदिर में आरबीआई का वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम
Dilip Kumar Chandil : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), रांची कार्यालय की ओर से गुरुवार को चांडिल के नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरबीआई, रांची के मैनेजर रोशन कुमार गिरिया, सीएफएल ट्रेनर रंजीत कुमार महतो, सीएफएल के नीमडीह इंचार्ज हरानंद दास मुख्य रूप से उपस्थित […]

Dilip Kumar
Chandil : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), रांची कार्यालय की ओर से गुरुवार को चांडिल के नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आरबीआई, रांची के मैनेजर रोशन कुमार गिरिया, सीएफएल ट्रेनर रंजीत कुमार महतो, सीएफएल के नीमडीह इंचार्ज हरानंद दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें नवीन महतो, हरिचरण महतो, अमित किस्कू, दीप दास महतो, दिनेश महतो, शगुन मुर्मू, निशा कुमारी महतो, खुशी कुमारी और हरिश्चंद्र कुंभकार विजयी रहे. सभी को उपहार दिया गया.
अतिथियों ने वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला. वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल बैंकिंग में सतर्कता व वित्तीय जन-जागरूकता के महत्व पर छात्रों को जागरूक भी किया. आरबीआई, रांची के मैनेजर ने कहा कि आरबीआई देश के केंद्रीय बैंक के रूप में देश की वित्तीय व मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करने के साथ ही वित्तीय शिक्षण, समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है. रांची कार्यालय ने बैंक की 90वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष के लिए कई नवोन्मेषी कार्यक्रमों और अभिनव पहल का बीड़ा उठाया है. रांची कार्यालय राज्य के 90 स्कूलों व कॉलेजों में वित्तीय शिक्षण व समावेशन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का आयोजन करेगा.
यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर : विधायक जगत मांझी बने टीएसी के सदस्य, सीएम के प्रति जताया आभार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






