Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

Chandil (Dilip Kumar) :  झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार को जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को चांडिल डैम के विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सुखराम हेम्ब्रम ने जल संसाधन मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा. उन्होंने विस्थापितों के बकाया मुआवजा राशि […] The post Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  2
Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

Chandil (Dilip Kumar) :  झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार को जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को चांडिल डैम के विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सुखराम हेम्ब्रम ने जल संसाधन मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा. उन्होंने विस्थापितों के बकाया मुआवजा राशि 102 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : कार्तिक सिंह बने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष

उन्होने कहा कि बगैर मुआवजा भुगतान के ही डैम के पानी से विस्थापितों को डुबाया जा रहा है. जब तक विस्थापितों का मुआवजा भुगतान पूरा नहीं हो जाता है तब तक चांडिल डैम का जलस्तर 179 मीटर से कम रखने की मांग की. मुलाकात के दौरान जल संसाधन मंत्री ने सुखराम हेम्ब्रम को आश्वास्त किया कि जल्द ही विस्थापितों की मांगों को पूरा किया जाएगा. मौके पर सुखराम हेम्ब्रम के साथ माणिक मंडल, गनो कैबर्त, मनोहर कैबर्त, महितोष गोप, मधु गोप आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें :  पलामू: विधायक पुष्पा देवी ने की बैठक, बूथ कमेटी पुनरीक्षण पर चर्चा 

The post Chandil : सुखराम ने जल संसाधन मंत्री को सौंपा मांग पत्र appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow