CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह

 Mumbai :  भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बाजार नियामक सेबी और सैट को शेयर बाजारों में उल्लेखनीय उछाल के बीच सावधानी बरतने की  सलाह दी. उन्होंने अधिक न्यायाधिकरण पीठों की भी वकालत की ताकि इनकी स्थिर नींव सुनिश्चित की जा सके. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने यहां नये प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) […] The post  CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  3
 CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह
 CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह

 Mumbai :  भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बाजार नियामक सेबी और सैट को शेयर बाजारों में उल्लेखनीय उछाल के बीच सावधानी बरतने की  सलाह दी. उन्होंने अधिक न्यायाधिकरण पीठों की भी वकालत की ताकि इनकी स्थिर नींव सुनिश्चित की जा सके. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने यहां नये प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) परिसर का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से सैट की नयी पीठें खोलने पर विचार करने का आग्रह किया, क्योंकि अधिक मात्रा में लेन-देन तथा नये नियमों के कारण कार्यभार बढ़ गया है.  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी , सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक 

बीएसई के 80,000 अंक का आंकड़ा पार करने को उल्लास से भरा क्षण बताने वाली खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नियामक प्राधिकरणों के लिए यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल देती हैं कि जीत के बीच हर कोई अपना संतुलन व धैर्य बनाये रखें. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, आप शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी देखेंगे, मेरा मानना ​​है कि सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक होगी. ये संस्थान सतर्कता बरतेंगे, सफलताओं का जश्न मनाएंगे लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी नींव स्थिर रहे. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और सैट जैसे अपीलीय मंच के स्थिर तथा पूर्वानुमानित निवेश वातावरण को बढ़ावा देने के पीछे उनका अत्यधिक राष्ट्रीय महत्व हैं

 सैट में 1,028 अपीलें लंबित हैं

सैट के पीठासीन अधिकारी न्यायमूर्ति पीएस दिनेश कुमार ने कहा कि सैट में 1,028 अपीलें लंबित हैं. 1997 में अपनी स्थापना के बाद से इसने 6,700 से अधिक अपीलों का निपटारा किया है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में समय पर कार्रवाई और त्रुटियों को सुधारना बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधान न्यायाधीश ने गुरुवार को सैट की नयी वेबसाइट भी पेश की. इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में प्रगति के साथ न्याय तक पहुंच की अवधारणा पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है.

 

The post  CJI चंद्रचूड़ ने शेयर बाजार में तेजी के बीच सेबी, सैट को दी सतर्क रहने की सलाह appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow