कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे… दिल्ली में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक

   New Delhi/Kolkata :  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शुक्रवार को एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से कई लोग मॉल के अंदर फंस गये. फायर ब्रिगेड के लोग उन्हें निकालने की कोशिश में लगे हुए है.  उधर दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम लगी आग […]

Jun 14, 2024 - 17:30
 0  3
कोलकाता के  एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे… दिल्ली में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक
कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे... दिल्ली में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक
  
New Delhi/Kolkata :  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शुक्रवार को एक्रोपोलिस मॉल में भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से कई लोग मॉल के अंदर फंस गये. फायर ब्रिगेड के लोग उन्हें निकालने की कोशिश में लगे हुए है.  उधर दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम लगी आग में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो जाने की खबर है. कोलकाता की बात करें तो यहां आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कवायद में लग गयी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्रोपोलिस मॉल में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने कम से कम दस वाहन वहां भेजें, अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मॉल के अंदर से फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गये. अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. कई वीडियो में आग लगने के बाद लोगों को मॉल से बाहर भागते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले मंगलवार को पार्क स्ट्रीट इलाके में एक रेस्तरां में भीषण आग लग गयी थी.

चांदनी चौक में आग से 50 से अधिक दुकानें जल कर खाक

 दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम लगी आग में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गयी.  दमकल कर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इमारतों के गिरे हुए कुछ हिस्सों में अब भी लपटें उठ रही हैं और  अभियान जारी है. चांदनी चौक के पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में गुरुवार शाम लगभग पांच बजे आग लग गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

आग पर सुबह साढे चार बजे काबू पा लिया गया

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर सुबह साढे चार बजे काबू पा लिया गया. आग बुझाने के लिए  आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गयी. पचास से अधिक दमकल गाड़ियों और 200 कर्मचारियों ने रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि आग लगने से दो इमारतें ढह गयी, जिनमें कई दुकानें थीं. अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें साड़ियों, दुपट्टे तथा ऐसे ही अन्य तेजी से आग पकड़ने वाले सामान की थीं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow