CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश कर दी, विपक्ष का हंगामा…
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आज मंगलवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बाद CM रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश कर दी. खबर है CAG की रिपोर्ट में शीशमहल के रिनोवेशन में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. रिपोर्ट्स में शराब घोटाले का भी जिक्र किया गया है. […]

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में आज मंगलवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बाद CM रेखा गुप्ता ने CAG रिपोर्ट पेश कर दी. खबर है CAG की रिपोर्ट में शीशमहल के रिनोवेशन में गंभीर अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. रिपोर्ट्स में शराब घोटाले का भी जिक्र किया गया है. एलजी के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस कारण स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों आतिशी, चौधरी जुबेर अहमद, वीरेंद्र सिंह कादियान को सदन से बाहर निकाल दिया.
#WATCH | Delhi Legislative Assembly Speaker Vijender Gupta says, “It is amazing to know that CAG report has not been tabled in the assembly after 2017-18. In this regard, the then LoP, i.e. me, and five other opposition leaders had requested the President, Speaker of the… pic.twitter.com/gQ93rcyZyk
— ANI (@ANI) February 25, 2025
#WATCH | Delhi: BJP MLA Arvinder Singh Lovely says, “They are scared and are trying to hide behind Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar…The truth will come out after the CAG report is tabled…” pic.twitter.com/uPtjfUSmlz
— ANI (@ANI) February 25, 2025
संकल्पपत्र पर खरा उतरना मेरी सरकार की प्राथमिकता है
अपने अभिभाषण में एलजी ने कहा कि संकल्पपत्र पर खरा उतरना मेरी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस यमुना की सफाई पर भी होगा. दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट बहुत पहले पेश की जानी चाहिए थी, लेकिन जिनके अपराधों का इसमें जिक्र है, वे इसमें देर करना चाहते हैं. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि आप विधायक डरे हुए हैं.वे डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सच्चाई सामने आ जायेगी. बता दें कि विशेष सत्र 27 फरवरी तक चलेगा.
पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया : स्पीकर
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह जानना आश्चर्यजनक है कि सीएजी रिपोर्ट 2017-18 के बाद विधानसभा में पेश नहीं की गयी है. इस संबंध में, तत्कालीन एलओपी यानी मैं और पांच अन्य विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति, विधानसभा अध्यक्ष, सीएम और मुख्य सचिव से रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया था. राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए इसकी बहुत आवश्यकता थी. दुर्भाग्य से, सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की गयी. पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






