CAG रिपोर्ट आज दिल्ली विस में होगी पेश, बीजेपी नेता बोले- AAP ने जनता को लूटने का काम किया
NewDelhi : दिल्ली में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार आज विधानसभा में सीएजी (CAG) रिपोर्ट पेश करेगी. इस रिपोर्ट में पिछली आप सरकार के दौरान मुख्यमंत्री आवास और मोहल्ला क्लीनिक्स के नवीनीकरण में कथित अनियमितताओं सहित कई अन्य मुद्दों पर अहम खुलासे होने दावा किया जा रहा है. इस पर भाजपा नेताओं ने पिछली आप सरकार पर […]

NewDelhi : दिल्ली में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार आज विधानसभा में सीएजी (CAG) रिपोर्ट पेश करेगी. इस रिपोर्ट में पिछली आप सरकार के दौरान मुख्यमंत्री आवास और मोहल्ला क्लीनिक्स के नवीनीकरण में कथित अनियमितताओं सहित कई अन्य मुद्दों पर अहम खुलासे होने दावा किया जा रहा है. इस पर भाजपा नेताओं ने पिछली आप सरकार पर जमकर हमला बोला है.
इस पर भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम तैयार हैं, आज CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी. आप ने जो दिल्ली की जनता की कमाई को अपने प्रचार-प्रसार में उड़ाया है और जिस प्रकार का भ्रष्टाचार किया है, उसकी वसूली उनसे की जायेगी. जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं, उसकी CAG रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी और उनके आधे से ज्यादा मंत्रियों को जेल भेजा जायेगा.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाने वाली सीएजी रिपोर्ट के संबंध में भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा, "हम तैयार हैं, आज CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने (AAP) जो दिल्ली की जनता की कमाई को अपने प्रचार-प्रसार में उड़ाया है और जिस प्रकार का भ्रष्टाचार किया है… pic.twitter.com/bC7e8WfRW1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
AAP सरकार ने दिल्ली के लोगों व करदाताओं को कैसे लूटा, हम देखेंगे : मंत्री परवेश वर्मा
दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट, जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, CAG रिपोर्ट पेश की जायेगी. हम देखेंगे कि AAP सरकार ने दिल्ली के लोगों, करदाताओं को कैसे लूटा है. रिपोर्ट आने के बाद हम आपको विस्तार से बतायेंगे.
VIDEO | Delhi Minister Parvesh Verma (@p_sahibsingh) says, "Today, an important report, for which we have been waiting anxiously… CAG report will be tabled. We will see how the people of Delhi, taxpayers were looted by the AAP government. We will let you know about the details… pic.twitter.com/cvDMzWbVzm
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
What's Your Reaction?






