CSIR-NML : ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और हरित पर्यावरण जरूरी : राजीव मंगल
सीएसआईआर-एनएमएल में स्वच्छता पखवाड़ा समारोह पूर्वक संपन्न Jamshedpur (Anand Mishra) : भारत सरकार के “स्वच्छ भारत” मिशन के अनुरूप बर्मामाइंस स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा-2024 बुधवार को संपन्न हुआ. सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी के मार्गदर्शन और कार्यक्रम समन्वयक मुख्य वैज्ञानिक डॉ शर्मिष्ठा सागर एवं सदस्यों द्वारा 1 से […]
- सीएसआईआर-एनएमएल में स्वच्छता पखवाड़ा समारोह पूर्वक संपन्न
Jamshedpur (Anand Mishra) : भारत सरकार के “स्वच्छ भारत” मिशन के अनुरूप बर्मामाइंस स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा-2024 बुधवार को संपन्न हुआ. सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी के मार्गदर्शन और कार्यक्रम समन्वयक मुख्य वैज्ञानिक डॉ शर्मिष्ठा सागर एवं सदस्यों द्वारा 1 से 15 मई, 2024 के दौरान औपचारिक रूप से 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. सदस्यों में आदित्य मैनक, अनिल दास चौधरी, चंद्रेश कुमार, उदय भास्कर राव शामिल थे.
स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अनुसरण में 1 से 15 मई के दौरान सीएसआईआर-एनएमएल के सभी कार्यालय और आवासीय परिसरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनमें कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता-शपथ ग्रहण समारोह, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्टाफ के बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगितायें शामिल थीं. स्टाफ के बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं और स्टाफ के लिए निबंध, क्विज़ और एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विज्ञान ही मानव जीवन की प्रगति की आधारशिला है : डॉ एसएस रजी
15 दिनों के कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 15 मई 2024 को सीएसआईआर-एनएमएल में आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्थिरता विभाग के उपाध्यक्ष राजीव मंगल थे. मंच पर उनके साथ सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी, मुख्य वैज्ञानिक डॉ शर्मिष्ठा सागर और प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और हरित पर्यावरण की आवश्यकता पर बल दिया. राजीव मंगल ने संदेश दिया कि स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले घर से होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 18 मई से फिर झुलसायेगी धूप, येलो अलर्ट जारी
डॉ संदीप घोष चौधरी ने अपने स्वागत भाषण में समाज और भावी पीढ़ियों के लाभ हेतु स्वच्छता पखवाड़ा और संबंधित सरकारी मिशन के महत्व के बारे में जानकारी दी. डॉ शर्मिष्ठा सागर ने पखवाड़े के दौरान प्रयोगशाला के विभिन्न परिसरों में आयोजित कार्यक्रमों का समग्र सारांश और पूरे कार्यक्रम से आगे की रणनीति प्रस्तुत की. गणमान्य व्यक्तियों ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किये. सीएसआईआर-एनएमएल के प्रशासनिक अधिकारी विप्लव विशाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?