रक्तदान करना हम सबों का दायित्व: नवनीत

Latehar: बीते कई दिनों से रक्त की कमी से जूझ रही ललिता देवी (30) देवी के लिए एक मसीहा बन कर सामने आये हैं अभाविप के सदस्य सह वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत. बता दें कि चंदवा प्रखंड के देव नदिया, मालहन ग्राम निवासी समुंदर मुंडा की पत्नी ललिता देवी […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  5
रक्तदान करना हम सबों का दायित्व: नवनीत
रक्तदान करना हम सबों का दायित्व: नवनीत

Latehar: बीते कई दिनों से रक्त की कमी से जूझ रही ललिता देवी (30) देवी के लिए एक मसीहा बन कर सामने आये हैं अभाविप के सदस्य सह वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत. बता दें कि चंदवा प्रखंड के देव नदिया, मालहन ग्राम निवासी समुंदर मुंडा की पत्नी ललिता देवी को ओ पोजिटिव रक्त की नितांत जरूरत थी. वह सीएचसी चंदवा में भर्ती है और रक्त की कमी के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जब इसकी जानकारी कुमार नवनीत को मिली, तो उन्होंने चंदवा से लगभग 25 किमी की दूरी तय कर लातेहार ब्लड बैंक पहुंचे और ओ पॉजिटिव रक्तदान किया. इस पुनित कार्य के लिए ललिता देवी के परिजनों ने नवनीत के प्रति आभार जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में वे हमारे लिए मसीहा बन कर आए हैं. रक्तदान करने के बाद नवनीत ने कहा कि रक्तदान की अनुभूति बहुत ही सुखदायी होती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करना हम सबों को दायित्व है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान कर रही इसे संग्रह किया जा सकता है. उन्होंने दूसरों से भी हर तीन में महीने में एक बार रक्तदान करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें –LAGATAR BREAKING : हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल बेल नहीं, मंगलवार को फिर होगी सुनवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow