मुझे मुद्दे की क्या जरूरत है, जब मोदी की गारंटी है…

Ashish Tagore Latehar: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि शुभम संदेश नहीं करता है. वायरल इस वीडियो में एक एंकर चतरा के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह से पूछता है कि आप किन एजेंडों और मुद्दों के साथ चुनाव में उतरे हैं. इसपर कालीचरण सिंह दो टूक जवाब देते […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  8
मुझे मुद्दे की क्या जरूरत है, जब मोदी की गारंटी है…
मुझे मुद्दे की क्या जरूरत है, जब मोदी की गारंटी है...

Ashish Tagore
Latehar: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि शुभम संदेश नहीं करता है. वायरल इस वीडियो में एक एंकर चतरा के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह से पूछता है कि आप किन एजेंडों और मुद्दों के साथ चुनाव में उतरे हैं. इसपर कालीचरण सिंह दो टूक जवाब देते हैं कि मुझे मुद्दों की क्या जरूरत है. जब पूरे देश में मोदी की बयार चल रही है. जब मोदी की गारंटी है, तो मुझे मुद्दों की क्या जरूरत है. मेरी बस इतनी ड्यूटी है कि मैं उनके मत लूंगा और चुनाव जीतूंगा. अब इससे ही समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय पार्टी का एक प्रत्याशी किस कदर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. उनकी बॉडी लैंगवेज भी इसकी गवाही दे रहा है. वे बिना किसी मुद्दे के ही सिर्फ मोदी के नाम व चेहरे पर चुनावी मैदान में हैं.

जबकि चतरा संसदीय क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है. कई केंद्रीय परियोजनाएं लंबित हैं. कल कारखानों के अभाव में बेरोजगारी व पलायन चरम पर है, ऐसे में कोई प्रत्याशी यह कहे कि उसे मुद्दों की क्या जरूरत है, तब मतदाताओं को एक बार सोचना ही पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर अंदरखाने से आ रही खबरों के अनुसार, अति आत्मविश्वास से लबरेज भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को ग्रामीण क्षेत्रों मे इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है. लोगों का कहना है कि सिर्फ शहर में भी भाजपा की लहर है. ग्रामीण क्षेत्रो में खास आदिवासी व मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की पकड़ धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है. बताया जाता है कि चतरा संसदीय क्षेत्र से त्रिकोणीय संघर्ष की पृष्टभूमि तैयार हो रही है.

इसे भी पढ़ें –LAGATAR BREAKING : हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल बेल नहीं, मंगलवार को फिर होगी सुनवाई

जानिए भाजपा प्रत्याशी को

भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह वर्तमान में सोनबिघा, पोस्ट तपेज जिला चतरा निवासी हैं. इन्होंने रांची विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया है. कालीचरण सिंह पर चतरा थाना में प्रतिबंधित खनिज परिवहन करने के आरोप में कांड संख्या 195/2022 दर्ज है.
इसे भी पढ़ें –MLA इरफान अंसारी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी, मूल याचिका पर फैसला सुरक्षित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow