ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, राजभवन भेजा
Ranchi : झारखंड के ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है. आलमगीर ने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है. यहां बता दें कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था. दरअसल आलमगीर के पीएम […]


Ranchi : झारखंड के ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है. आलमगीर ने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है. यहां बता दें कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था. दरअसल आलमगीर के पीएम के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35 करोड़ बरामद किए थे. इसे लेकर ईडी ने दो दिनों तक इनसे पूछताछ की थी. 35 करोड़ रूपया की बरामदगी के मामले में ईडी को आलमगीर आलम सही जवाब नहीं दे पाए था. जिसके बाद उन्हें 15 मई को की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष की ओर से उनके इस्तीफ की मांग हो रही थी.
इसे भी पढ़ें – LAGATAR BREAKING : हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल बेल नहीं, मंगलवार को फिर होगी सुनवाई
छह दिनों की ईडी रिमांड पर हैं आलमगीर आलम
वहीं टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच 16 मई को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में पेश करने के बाद ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी. जिसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया था. इसके बाद कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पेशी के बाद आलमगीर आलम को ईडी ने होटवार जेल पहुंचा दिया.
इसे भी पढ़ें – MLA इरफान अंसारी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी, मूल याचिका पर फैसला सुरक्षित
What's Your Reaction?






