जिनके जिम्मे सफाई व्यवस्था, उन्हें लगा दिया चुनाव में, शहर की कैसे हो सफाई?

जगह-जगह कचरे का अंबार, सफाई व्यवस्था ठप Ranchi : शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था ठप है. कहीं मैदान में कचरे का अंबार है, तो कहीं सड़क पर ही कचरा पसरा हुआ है. पर अचानक से ऐसा क्या हुआ कि जगह-जगह कचरे का अंबार लगने लगा. इसका जवाब है चुनाव. […]

May 16, 2024 - 05:30
 0  3
जिनके जिम्मे सफाई व्यवस्था, उन्हें लगा दिया चुनाव में, शहर की कैसे हो सफाई?
Those who are responsible for the cleanliness system have been put in the elections, how should the city be cleaned?

जगह-जगह कचरे का अंबार, सफाई व्यवस्था ठप

Ranchi : शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था ठप है. कहीं मैदान में कचरे का अंबार है, तो कहीं सड़क पर ही कचरा पसरा हुआ है. पर अचानक से ऐसा क्या हुआ कि जगह-जगह कचरे का अंबार लगने लगा. इसका जवाब है चुनाव. शहर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सफाई कार्य करने वाले सभी सुपरवाइजर्स को इलेक्शन के काम पर लगा दिया गया है. अब सुपरवाइजर्स बूथ लेवल ऑफिसर्स के साथ मिलकर घर-घर वोटर स्लिप व वोटर गाइड बांटने के काम में जुटे हैं. इसका नतीजा यह है कि घरों से कचरा उठाव का काम काफी हद तक प्रभावित हो गया है. पहले जहां हर दूसरे या तीसरे दिन घरों से कचरा उठाने का काम किया जाता था, वहीं अब लोगों को हफ्तों कचरा गाड़ी के दर्शन नहीं होते. घर-घर जाकर कचरा उठाने वाली गाड़ियों में काफी अनियमितता आ चुकी है. कई दिनों तक घर से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान हैं. जिसका नतीजा यह है कि लोग कचरा रोड, मैदान व घर के आसपास मौजूद खाली स्थान पर फेंक रहे हैं. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सुपरवाइजर्स को इलेक्शन के काम पर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सुपवाइजर्स को इलाके की अधिक जानकारी होने का कारण यह काम सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow