गोड्डा : कपड़ा व्यवसायी के घर चाेरी मामले का खुलासा, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
Godda : गोड्डा शहर के रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी के आवास पर बीते महीने हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी गए कपड़े के दो बड़े बंडल भी बरामद करने में सफलता पाई है. चोरों ने वार्ड नंबर सात शास्त्री नागर स्थित […]
Godda : गोड्डा शहर के रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी के आवास पर बीते महीने हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी गए कपड़े के दो बड़े बंडल भी बरामद करने में सफलता पाई है. चोरों ने वार्ड नंबर सात शास्त्री नागर स्थित खुशबू रेडिमेड के मालिक शिव कुमार दास के आवास से कपड़ों के बंडल की चोरी कर ली थी. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में गुलजरबाग का आकाश कुमार भगत, सिमरातरी गांव का रौशन कुमार साह, चपरासी टोला का राहुल साह व कैथपुरा बसंतराय का मुन्ना अंसारी उर्फ मुन्ना बकाली शामिल है. चारों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
एसडीपीओ ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी. इस क्रम में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उनकी निशानदेही पर चोरी गए कपड़ों से भरा बोरा भी बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए युवक शातिर चोर हैं. मौके पर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, आशीष यादव, गौरव कुमार, प्रदीप मांझी, हातिम खान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मनईटाड़ में देसी पिस्टल के साथ दो धराये
What's Your Reaction?