बोकारो : स्वदेशी मेला में संस्कार भारती के कलाकारों ने बांधा समा
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित इस्पतांचल स्वदेशी मेला में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. मेले में गीत-संगीत संध्या में संस्कार भारती के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेले घूमने आनेवाले लोगों […]
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित इस्पतांचल स्वदेशी मेला में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. मेले में गीत-संगीत संध्या में संस्कार भारती के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मेले घूमने आनेवाले लोगों के मनोरंजन के लिए स्वदेशी जागरण मंच प्रत्येक दिन तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है.
संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि मेला का ध्येय लोगों के बीच सांस्कृतिक, स्वदेशी और देशभक्ति की भाव को जागृत करना है. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख अमरजीत सिन्हा ने बताया कि सर्वप्रथम संस्कार भारती के बाल कलाकारों द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया. अमरजीत सिन्हा ने मैली चादर ओढ के…भजन प्रस्तुत कर लोगों का भक्तिरस से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती के कलाकारों ने भजनांजलि प्रस्तुत कर वातावरण को धार्मिक बना दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन सिन्हा, मनीष सिंह की अहम भूमिका रही.
यह भी पढ़ें : लैंड स्कैम : विष्णु अग्रवाल की डिस्चार्ज पिटीशन पर ED कोर्ट में सुनवाई पूरी
What's Your Reaction?