जवान की शहादत के बाद डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सारंडा में बड़ा अभियान की तैयारी

Saurav Singh Ranchi : शनिवार को हुई घटना के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग की. पुलिस मुख्यालय में हुई मीटिंग में झारखंड पुलिस के सीनियर अफसरों के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए. चाईबासा के पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ अभियान […]

Apr 13, 2025 - 17:30
 0  1
जवान की शहादत के बाद डीजीपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सारंडा में बड़ा अभियान की तैयारी

Saurav Singh

Ranchi : शनिवार को हुई घटना के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग की. पुलिस मुख्यालय में हुई मीटिंग में झारखंड पुलिस के सीनियर अफसरों के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए. चाईबासा के पुलिस अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने की रणनीति तैयार की गई.

इस बैठक के बाद एक सूत्र ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम (चाइबासा) जिले के सारंडा और पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरु होगा. सारंडा में कई बड़े नक्सली अपने दस्ते के साथ जमे हैं. वहां चलाये जा रहे अभियान को और तेज किया जायेगा और बड़े स्तर पर चलाया जायेगा. डीजीपी अनुराग गुप्ता कल चाइबासा भी जाएंगे. जहां अभियान की तैयारी को अंतिम रुप दिया जायेगा.

सारंडा में मौजूद हैं कई बड़े नक्सलीः जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत कई अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा के जंगल में मौजूद हैं. इसी सूचना पर चाइबासा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. अभियान में झारखंड पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल हैं.

शनिवार की घटना में शहीद हुए जवान: उल्लेखनीय है कि शनिवार को नक्सलियों औऱ पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ व लैंड माइन विस्फोट की घटना में झारखंड जगुआर का एक जवान सुनील धान शहीद हो गए थे. ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन (203) के आरओ विष्णु सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. 

22 मार्च को CRPF के सब इंस्पेक्टर की शहादतः चाईबासा में पिछले एक महीने के भीतर नक्सलियों के आईइडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो चुके हैं. 22 मार्च 2025 को चाईबासा में ही नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल शहीद हो गए थे. उस दिन सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow