रांची- खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली
Ranchi: रांची जिले के पिस्का नगड़ी (Piska Nagri) थाना क्षेत्र में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक किसान राजकुमार महतो (Raj Kumar Mahto) घायल हो गए हैं. राजकुमार महतो को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरु कर […]

Ranchi: रांची जिले के पिस्का नगड़ी (Piska Nagri) थाना क्षेत्र में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक किसान राजकुमार महतो (Raj Kumar Mahto) घायल हो गए हैं. राजकुमार महतो को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना पिस्का नगड़ी के साहेर गांव की है. पुलिस के अनुसार, किसान राजकुमार महतो रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी खेत में सब्जी तोड़ रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो-तीन अपराधियों ने उनपर गोली चला दी और भागने लगे.
किसान को गोली मार करके जब अपराधी भाग रहे थे, तब एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई. अपराधी ने खराब बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ कर एक ही बाइक से भाग गए. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक किसकी है.
पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने किसान पर तीन गोली चलाई, जिसमें से एक गोली किसान राजकुमार महतो के पेट में लगी है. रिम्स में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस घटना में शामिल होने के संदेह में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
What's Your Reaction?






