ओड़िसा के संबलपुर से भटककर चक्रधरपुर पहुंचा बालक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

Shambhu Kumar Chakradharpur (Chaibasa): ओड़िसा के संबंलपुर से भटककर एक 13 वर्षीय बालक चक्रधरपुर के केन्दो पंचायत के देवगांव पहुंच गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को चक्रधरपुर थाना के पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया, ताकि बालक सुरक्षित अपने परिजन के पास पहुंच सके. बताया जाता है कि किसी ट्रेन में सवार होकर वह चक्रधरपुर […]

May 25, 2024 - 17:30
 0  5
ओड़िसा के संबलपुर से भटककर चक्रधरपुर पहुंचा बालक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

Shambhu Kumar

Chakradharpur (Chaibasa): ओड़िसा के संबंलपुर से भटककर एक 13 वर्षीय बालक चक्रधरपुर के केन्दो पंचायत के देवगांव पहुंच गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को चक्रधरपुर थाना के पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया, ताकि बालक सुरक्षित अपने परिजन के पास पहुंच सके. बताया जाता है कि किसी ट्रेन में सवार होकर वह चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर भटकते हुये रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित देवगांव पहुंच गया. गांव में भटकते हुये बालक को जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी गांव के महिला समूह चलाने वाली सामाजिक महिला लखी मुंडा को दी.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : ईचागढ़ विस क्षेत्र में 3 बजे तक 68.56 फीसदी मतदान

लखी मुंडा व उनके महिला समूह की महिलाओं ने जब बालक से पूछताछ की तो बालक ने उड़िया भाषा में बात करते हुये बताया कि उसका नाम जीत सिंह है और वह ओड़िसा के संबलपुर जिला के जमुना गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम बुधराम सिंह है. महिला समूह की महिलाओं ने पहले बालक को खाना खिलाकर नये वस्त्र पहनाये. साथ ही इस बारे में चक्रधरपुर थाना को अवगत कराते हुये पुलिस को सौंप दिया.

गांव की सामाजिक महिला लखी मुंडा ने बताया कि शुक्रवार रात ही बालक गांव में पहुंचकर भटक रहा था. बालक अपने परिजन के पास सकुशल पहुंच सकें, इसे लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर चक्रधरपुर पुलिस बालक को उसके परिजनों से संपर्क कर उनके पास भेजने की तैयारी में जुट गई है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow