लातेहार: खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग – सुशील अग्रवाल
Latehar: डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड जोन- आई का कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को जिला स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने डीएवी स्पोर्ट्स का ध्वजारोहण कर किया. इस मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा के सानिध्य […] The post लातेहार: खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग – सुशील अग्रवाल appeared first on lagatar.in.
Latehar: डीएवी पब्लिक स्कूल्स, झारखंड जोन- आई का कलस्टर स्तरीय दो दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को जिला स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने डीएवी स्पोर्ट्स का ध्वजारोहण कर किया. इस मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा के सानिध्य में डीएवी विद्यालय परिवार ने डीएवी गान गाया. बतौर विशिष्ट अतिथि संजय कुमार (अधिवक्ता), नगर प्रशासक राजीव रंजन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार व लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विद्यालय के प्राचार्य श्री सहाय ने आगंतुकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. मौके पर संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंंग है. खेलों से न सिर्फ शारीरिक वरन मानसिक विकास भी होता है. खेलों से प्रतिस्पर्धा एवं टीम भावना का संचार होता है. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 22 और 23 जुलाई दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद दो व तीन अगस्त को बालक व बालिका वर्ग का एथेलेटिक्स मीट का आयोजन लातेहार में होना है. अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर मुकेश पांडेय, हेमंत सिंह, आशीष नाथ शाहदेव, रमेश प्रसाद, गया प्रसाद, महेंद्र प्रसाद व विष्णु प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता का आयोजन बीएस डीएवी स्कूल लातेहार के सानिध्य में संपन्न हो रहा है.
दो मैदानों में हो रहे हैं मैच
प्रतियोगिता जिला स्टेडियम, लातेहार और पुलिस लाइन खेल मैदान में प्रात: आठ बजे से प्रारंभ हुआ. प्रतियोगिता के पहले दिन गुमला और सिमडेगा के बीच अंडर- 19 वर्ग में मैच हुआ. डीएवी सिमडेगा ने डीएवी गुमला को 03 रन से हराया. अंडर- 14 वर्ग में डीएवी लोहरदगा ने डीएवी गढ़वा 09 विकेट से हराया. अंडर- 17 वर्ग में डीएवी गढ़वा ने डीएवी लातेहार को 09 विकेट से हराया. अंडर- 14 वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी लोहरदगा और डीएवी डालटनगंज के बीच हुआ. डीएवी लोहरदगा ने आठ विकेट से जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, अब खुद को लोकतांत्रिक साबित करें : कांग्रेस
The post लातेहार: खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग – सुशील अग्रवाल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?