बोकारो : मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा पर सहमति, आंदोलन खत्म

मां काली पेपर्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था तजमुल अंसारी Bokaro : बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित मां काली पेपर्स लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूर तजमुल अंसारी की रविवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. वह कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला का रहने वाला था. मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा […] The post बोकारो : मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा पर सहमति, आंदोलन खत्म appeared first on lagatar.in.

Jul 23, 2024 - 05:30
 0  2
बोकारो : मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा पर सहमति, आंदोलन खत्म

मां काली पेपर्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था तजमुल अंसारी

Bokaro : बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित मां काली पेपर्स लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूर तजमुल अंसारी की रविवार को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. वह कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला का रहने वाला था. मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. अंत में वार्ता में कंपनी ने तजमुल की पत्नी शबाना परबीन या घर के किसी सदस्य को (जिसे पत्नी चाहे) अनुकंपा पर नौकरी व 650000 रुपए मुआवजा तथा अंतिम संस्कार के लिए अलग से 50 हजार रुपए देने पर सहमत हुई. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया.ज्ञात हो कि तजमुल अंसारी ठेका कंपनी सिद्रा इंजीनियरिंग के अधीन मां काली पेपर्स लिमिटेड में काम कार्यरत था. वार्ता में गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव सहित कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : देवघर : सावन की पहली सोमवारी पर बाबाधाम में 1.5 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

The post बोकारो : मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा पर सहमति, आंदोलन खत्म appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow